लखीसराय : राज्य में धूम्रपान निषेध लागू किये जाने के बावजूद जिले में इस निमय व कानूनों का पालन नहीं हो रहा है. जिस कारण सार्वजनिक स्थानों पर भी आज खुलेआम धूम्रपान निषेध नियम उल्लंघन किया जा रहा है.
जबकि यह निमय व कानून लागू होना दो वर्ष बीत गये हैं. उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस धूम्रपान रोक पर कारगर कार्रवाई नहीं की जा रही है. शहर के सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों के आसपास इस निमय व कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है.
जिला प्रशासन को चाहिए कि इस नियम व कानूनों के लिए लोगों जागरूक पैदा करे लेकिन प्रशासन की ओर से शहर वासियों को जागरूक करने के लिये किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. धूम्रपान करने वाले जानते हुए भी कई तरह की जान लेवा बीमारियां का शिकार हो रहे हैं. दुकानें पर बड़े-बड़े अक्षरों में धूम्रपान के कुप्रभाव के बारे में लिखा हुआ रहने के बावजूद सिगरेट, तंबाकू, गुटखा सहित अन्य चीजों का सेवन करते हैं. उसके बावजूद लोग सिगरेट सार्वजनिक स्थानों पर पीने को विवश है.
बोले शहरवासी : संजय वर्मा ने बताया कि धूम्रपान गलत तो है. इसमें किसी प्रकार की शक नहीं है.नशा सेवन से शरीर खराब होता है इसलिए नशा का सेवन नहीं करना चाहिए. हरिओम ने बताया कि धूम्रपान सेवन करने वाले अपने परिवार को देखे तो उस परिवार की स्थिति काफी खराब रहती है.उ न्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार का रीढ़ होता है. इसलिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए. राजा राम शर्मा ने बताया कि धूम्रपान करना गलत है.
शहर में इसकी जागरूकता की कमी है. इस कारण लोग अनजाने में सेवन करते है. मनोज कुमार ने बताया कि धूम्रपान करना सामाजिक स्तर से भी गलत. नशा का सेवन करने वाले को सामाजिक रूप से उपेक्षा किया जाये. अजय सिंह ने बताया कि आज धूम्रपान करना बहुत ही गलत है. नशा के बाद व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं जिस कारण कई परिवारों का घर उजड़ गया है.