profilePicture

72 करोड़ ” से होगा विकास

नगर भवन में सोमवार को नगर परिषद का वार्षिक बजट पारित किया गया. नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बजट परित करने को लेकर हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. और बजट पर सहमति जतायी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:33 AM

नगर भवन में सोमवार को नगर परिषद का वार्षिक बजट पारित किया गया. नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान की अध्यक्षता में बजट परित करने को लेकर हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. और बजट पर सहमति जतायी.

लखीसराय : नगर भवन में नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को सभी वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए 72,77,95,410 रुपये का प्रावधान किया गया. सबके लिए आवास योजना मद में ग्यारह करोड़ दस लाख का प्रावधान किया गया. सभी घर में नल एवं जल के एक करोड़ दस लाख की राशि रखी गयी है.
कर्मचारियों के लिए त्योहार एवं ऋण के लिए एक लाख रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए पचासी लाख का प्रावधान है. सभी बिंदुओं पर वार्ड पार्षद की सहमति से बजट पर चर्चा की गयी.
बैठक में थे मौजूद
मौके पर नप पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, वार्ड पार्षद साधना देवी, रिंकु कुमारी, पुतुल देवी, पार्वती देवी, मंजू कुमारी, गौतम कुमार, जॉन मिल्टन पासवान, देवेन्द्र केवट, संतोष कुमार, सुनील कुमार, नीलम देवी, प्रवीण कुमार चक्रवर्ती उर्फ सोनी, देवकी देवी, योगी ठाकुर, मथुरा प्रसाद, हाकिम पासवान, अमरजीत कुमार, रंजीत राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version