नप अध्यक्ष पद को लेकर पार्षदों में सरगरमी तेज
नप अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित लखीसराय : पूर्व नप अध्यक्ष शशि देवी के खिलाफ अविश्वास मत होने के बाद से सभी वार्ड पार्षद अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने पक्ष में करने के लिये जुट गये हैं. वर्तमान में अभी वार्ड संख्या आठ की पार्षद रिंकु कुमारी, वार्ड संख्या दो की पार्षद पार्वती […]
नप अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित
लखीसराय : पूर्व नप अध्यक्ष शशि देवी के खिलाफ अविश्वास मत होने के बाद से सभी वार्ड पार्षद अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने पक्ष में करने के लिये जुट गये हैं. वर्तमान में अभी वार्ड संख्या आठ की पार्षद रिंकु कुमारी, वार्ड संख्या दो की पार्षद पार्वती देवी, वार्ड 22 की पार्षद साधना देवी सहित दो और पार्षद का नाम अध्यक्षा पद के लिए सामने आ रहा है. अध्यक्ष पद पर महिला सीट के आरक्षित होने के कारण अन्य वार्ड पार्षद अभी पीछे हटे हुए हैं.
ज्ञात हो कि 24 फरवरी को नगर भवन में आयोजित नप की अविश्वास प्रस्ताव के दौरान 33 वार्ड पार्षद में 27 ने भाग लिया जिसमें 24 मत अध्यक्ष के खिलाफ डाला गया था, जबकि वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार चक्रवर्ती व प्रकाश महतो ने चुनाव का बहिष्कार किया. अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए वार्ड पार्षद एक दूसरे से संपर्क करने में लगे हुए हैं.