नि:शकों की सेवा होती है सच्ची सेवा : डीएम
लखीसराय : गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 15/16 के तहत लगभग डेढ़ दर्जन नि:शकों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक के अनुसार जिले के सात प्रखंडों हलसी, रामगढ़ चौक, लखीसराय, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, चानन के बीडीओ द्वारा नि:शक्त बच्चों की दी गयी सूची के […]
लखीसराय : गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 15/16 के तहत लगभग डेढ़ दर्जन नि:शकों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक के अनुसार जिले के सात प्रखंडों हलसी, रामगढ़ चौक, लखीसराय, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, चानन के बीडीओ द्वारा नि:शक्त बच्चों की दी गयी सूची के अनुसार ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.
जिलाधिकारी ने उपलब्ध सूची के अनुसार 22 में से 17 लोगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. मौके पर रेणू देवी, श्रवण कुमार, अशोक कुमार दास, नारो यादव, सत्यनारायण मांझी, श्रीकुमार, बिरजु कुमार, इन्द्रजीत कुमार, पिन्टू कुमार, मेघु यादव, कृष्ण मुरारी, प्रतिमा कुमारी, अरविंद दास, जुलेस साव, रामाधीन पासवान, रविन्द्र दास को ट्राइसाइकिल दिया गया.
जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि नि:शक्तों की सेवा सच्ची सेवा है. समाज के हर लोग इनका सहयोग प्रदान करें, ताकि ऐसे लोग अपने आपको असहाय न समझें. और आगे बढ़ें. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता भानु प्रकाश आदि उपस्थित थे.