सहमे हुए हैं क्षेत्र के लोग
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड. बेचन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
सहमे हुए हैं क्षेत्र के लोग पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव हत्याकांड मामले में घायल बेचन यादव के बयान पर पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने में मश्तैदी से जुटी है. चकाई : बीते शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में नामांकन कराने आये पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की हत्या […]
पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव हत्याकांड मामले में घायल बेचन यादव के बयान पर पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने में मश्तैदी से जुटी है.
चकाई : बीते शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में नामांकन कराने आये पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की हत्या मामले में उक्त घटना में घायल हुए बेचन यादव द्वारा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताते चलें कि बेचन यादव मृतक अर्जुन यादव के साथ था और अपराधियों द्वारा किये गये बमबारी में घायल हो कर इलाजरत है. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है.
घटना को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बीते शनिवार को कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष की दिनदहाडे़ हत्या से सहमे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल दूर करने को लेकर बीएमपी जवानों द्वारा रात्रि में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में रहे पुलिस जवान बाजार सहित अन्य भागों में गश्ती करते देखे गये.पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को भी चकाई मोड़,प्रखंड कार्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था.बताते चलें कि अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर निकल जाने से क्षेत्र को लोगों में भय व्याप्त है. घटना को लेकर स्थानीय लोग भी पुलिस प्रशासन के कार्यकलाप पर अगुंली उठा रहे हैं.
घटना की हो उच्चस्तरीय जांच : चकाई. पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की निर्मम हत्या मामले की जांच करवा कर घटना में संलिप्त अपरधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है. इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच वरीय अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाय.मामला पुलिस की लापरवाही के कारण संदेह के घेरे में हैं. स्थानीय पुलिस से पीडि़त पक्ष को निष्पक्षता की उम्मीद नहीं है़ उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर प्रशासन कठोरतम सजा दिलवाने का प्रयत्न करे व मृतक के परिजनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय और उनकी पत्नी को जीवनयापन के लिए कम से कम 20 लाख रुपया मुआवजा दी जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement