लखीसराय/सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मानो इंगलिश गांव के समीप गुरुवार की रात अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार धर्मरायचक लखीसराय निवासी सुधीर मंडल का पुत्र 25 वर्षीय छोटू कुमार की मौत हो गयी. जबकि हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य सुरेश ठाकुर के पुत्र सुधीर कुमार व तूफानी मंडल के पुत्र मनीष कुमार जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती किया गया.
जानकारी के मुताबिक मृतक लखीसराय में गैरेज में काम करता था. घटना की रात वह बाइक से दो अन्य लोगों के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने उरैन जा रहा था. मानो इंगलिश गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे छोटू कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. इस बाबत मृतक के भाई विजय कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मृतक की छह माह पूर्व ही पिपरिया गांव निवासी प्रियंका से शादी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है.