लूटकांड के नौ आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
मिली सफलता. छापेमारी अभियान में चार पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद
लूटकांड के नौ आरोपी गिरफ्तार लखीसराय : लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के पोस्ट आफिस के पास रतन लाल बंका के घर हुई डकैती तथा मेदनी चौकी के पवन जालान के घर हुई डकैती मामले में शामिल नौ अपराधी को पुलिस ने चार पिस्तौल छह कारतूस के साथ कवैया थाना क्षेत्र के पथला घाट के […]
लखीसराय : लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के पोस्ट आफिस के पास रतन लाल बंका के घर हुई डकैती तथा मेदनी चौकी के पवन जालान के घर हुई डकैती मामले में शामिल नौ अपराधी को पुलिस ने चार पिस्तौल छह कारतूस के साथ कवैया थाना क्षेत्र के पथला घाट के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
उक्त बातें शनिवार को एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय के पथला घाट किऊल नदी के पास कुछ अपराध कर्मी संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखे गये. सूचना मिलते ही एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद को शामिल कर छापेमारी के लिए भेज दिया गया.
छापेमारी दल ने पथला घाट के समीप किऊल नदी के किनारे चारों दिशा से सर्च अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान बड़ी दरगाह निवासी मो राजा उर्फ नकचीपा, संत्तर मुहल्ला निवासी सोनू रविदास, नया टोला निवासी गुड्डू कुमार उर्फ दयाल, चानन के रेवटा निवासी, गुडन उर्फ गुड्डू, सूर्यगढ़ा के कटहलगाछी निवासी मो कलाम उर्फ छोटू, नवादा के गढ़ पर निवासी कांत कुमार उर्फ कालिया ठठेरा, नवादा के सब्जी मार्केट निवासी राजू चंद्रवंशी, बिगहा के अजीत विश्वकमर्ज्ञ उर्फ बाबू लोहार व नोनाय गांव निवासी गौतम पांडे को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक हजार रुपये नगद चार देसी कट्टा, 05, 315 बोर का जिंदा कारतूस, लूटा गया एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल, चदरा काटने वाला लोहे का कैंची, सुथरी कंचिया हसुआ, गांजा का चिलम, माचिस व अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की स्रिकयता से एक और घटना होने से बच गई ये सभी घटना को अंजाम देने के लिए एकतित्र हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement