होली की तैयारी में सजने लगा है बाजार
कपड़ा, किराना व अबीर-गुलाल की दुकानों पर लगने लगी भीड़ लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं. कहीं तरह-तरह के रंग-पिचकारी, तो कहीं बच्चों के लिए डिजाइनर धोती-कुरता सेट दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं. बाजार में फगुआ से संबंधित कैसेट बजने लगा है. नये-नये आंचलिक भाषा में […]
कपड़ा, किराना व अबीर-गुलाल की दुकानों पर लगने लगी भीड़
लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं. कहीं तरह-तरह के रंग-पिचकारी, तो कहीं बच्चों के लिए डिजाइनर धोती-कुरता सेट दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं. बाजार में फगुआ से संबंधित कैसेट बजने लगा है. नये-नये आंचलिक भाषा में फगुआ गीत लोगों को लुभा रहे हैं. इससे गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहे सभी ओर फगुआ बयार बहने लगा है.
होली पर भी चाइना की धमक
इस बार बाजार में खास बात यह है कि यहां होली से संबंधित समानों में अधिकतर चाइना के बने हैं. रंग-बिरंगी टोपी से लेकर पिस्तौल पिचकारी सभी कुछ चायनीज उपलब्ध हैं.
मेवा दुकानों में भी स्टॉक बढ़ना शुरू
मेवा कारोबारियों की मानें तो होली को लेकर वे अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं. किराना कारोबारी अमित कुमार, गोविंद कुमार, सुनील, पवन आदि की मानें तो होली में मेवा में काजू, किशमिश, छोहारा, गरी गोला व मूंगफली आदि की विशेष बिक्री होती है. उत्साह व उमंग के इस त्योहार में आम आदमी अपने बजट से अधिक मेवा की खरीदारी करता है, इसलिए होली के समय मेवा की बिक्री काफी बढ़ जाती है.
दस लाख का होगा रंग का कारोबार
इस बार जिले में दस लाख से अधिक का रंग-गुलाल का कारोबार होने की संभावना है. यहां से रंग-गुलाल जिले के अलावे जिले के बाहर भी आसपास के बाजारों में भेजा जाता है. कारोबारी उमेश के मुताबिक इस बार कारोबार में 20 फीसदी इजाफा होने की संभावना है.
रेडिमेड कपड़े का कारोबार तेज
होली नजदीक आने के साथ ही रेडिमेड कपड़े के कारोबार में भी बढ़ोत्तरी हुई है. होजियरी व्यवसायी सुशील, सोनू आदि के मुताबिक होली में सूती कपड़े की विशेष डिमांड होती है. बच्चों के लिए उपलब्ध धोती वाला पाजामा व सूती कुरता खरीदारों को भा रहा है. लड़कियों के लिए रंगीन सूती फ्राक उपलब्ध है. सूती साड़ी व अन्य कपड़ों की बिक्री भी हो रही है.