सड़क हादसा. मामा के साथ मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही थी
छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत शहर में नो इंट्री के बावजूद ट्रक की इंट्री से प्रशासनिक लापरवाही की पोल खुल गयी है. इस ट्रक ने अपने मामा के साथ बाइक से शहर के नाथ पब्लिक स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही शुभांजलि को रौंद िदया. शहर के मुख्य सड़क पर बाजार समिति […]
छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत
शहर में नो इंट्री के बावजूद ट्रक की इंट्री से प्रशासनिक लापरवाही की पोल खुल गयी है. इस ट्रक ने अपने मामा के साथ बाइक से शहर के नाथ पब्लिक स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही शुभांजलि को रौंद िदया. शहर के मुख्य सड़क पर बाजार समिति सोनिया पोखर के समीप यह हादसा हुआ. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क पर बाजार समिति सोनिया पोखर के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात ट्रक से कुचलकर एक 18 वर्षीय बाइक सवार छात्रा की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर निवासी राजेश मंडल का पुत्र 28 वर्षीय विधान मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
मृतक छात्रा भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी स्वाधीन मंडल की पुत्री 18 वर्षीया शुभांजली कुमारी अपने नाना के घर माणिकपुर आयी हुई थी. घटना के दिन बाइक से अपने मामा के साथ मैट्रिक की परीक्षा देने शहर के नाथ पब्लिक स्कूल जा रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मुंगेर भेज दिया है व बाइक जब्त कर लिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि नो इंट्री में शहर में ट्रक के प्रवेश पर रोक के बावजूद दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि संभव है रात में माल अनलोड करने के बाद खाली ट्रक वापस लौट रहा हो और हादसा हुआ.