ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल
बरहट : प्रखंड क्षेत्र के बायपास मोड़ स्थित कटौना के समीप मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की भिड़ंत में माेटरसाइकिल सवार पाडों निवासी किशुन मंडल (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसका पुत्र मनोज मंडल गंभीर रूप घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मनोज मंडल अपने पिता किशुन मंडल के साथ माेटरसाइकिल पर सवार होकर किसी […]
बरहट : प्रखंड क्षेत्र के बायपास मोड़ स्थित कटौना के समीप मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की भिड़ंत में माेटरसाइकिल सवार पाडों निवासी किशुन मंडल (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसका पुत्र मनोज मंडल गंभीर रूप घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार मनोज मंडल अपने पिता किशुन मंडल के साथ माेटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य वश जमुई की ओर आ रहा था. इसी दौरान जमुई की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से ठोकर मार दी. जिससे किशुन मंडल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व उसका पुत्र मनोज मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम अवतार पासवान ने दल बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष राम अवतार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.