महिला की पिटाई के विरोध में जाम
क्या है मामला : विगत 16 नवंबर को गरही पंचायत के नागोवर निवासी इलियास मियां गायब हो गया था. 19 नवंबर को इलियास का शव उसके घर के समीप से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी रुबेन के बयान पर खैरा थाना में गांव के ही कपिल राय, हीरो राणा, […]
क्या है मामला : विगत 16 नवंबर को गरही पंचायत के नागोवर निवासी इलियास मियां गायब हो गया था. 19 नवंबर को इलियास का शव उसके घर के समीप से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी रुबेन के बयान पर खैरा थाना में गांव के ही कपिल राय, हीरो राणा, बहादुर राय तथा तेतरियाटांड़ के प्रदीप यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सोमवार की अहले सुबह कपिल राय, बहादुर राणा, मोती राय, हीरो राणा, जागो राय, द्वारिका राणा आदि ने रुबेन को केश उठाने की धमकी देते हुए उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया तथा सीतमाडीह के पास सड़क को जाम कर दिया.