बिहार दिवस के मौके पर पटना जायेंगे कला जत्था के कलाकार
लखीसराय : 22 मार्च को पटना में आयोजित बिहार दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने लखीसराय से लोक शिक्षा के कला जत्था कलाकारों का जत्था एसआरजी सुनीता कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में पटना रवाना होगी. इसमें कलाकार प्रमिला देवी, नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, राम प्रवेश कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, चक्रधर कुमार, अमित कुमार, […]
लखीसराय : 22 मार्च को पटना में आयोजित बिहार दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने लखीसराय से लोक शिक्षा के कला जत्था कलाकारों का जत्था एसआरजी सुनीता कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में पटना रवाना होगी.
इसमें कलाकार प्रमिला देवी, नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, राम प्रवेश कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, चक्रधर कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, नीतिश कुमार, उमा शंकर प्रसाद, भीम महतो, रंजू कुमारी, नरेश कुमार, अनिता कुमारी, रेणु कुमारी, सोनी खातून आदि कलाकारों को 21 मार्च को नौ बजे केआरके मैदान से गाड़ी प्रस्थान डीपीओ नगेन्द्र कुमार स्थापना के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अग्रसेन भवन पटना के लिये किया जायेगा.