सात अपराधियों को भेजा गया भागलपुर कारा

लखीसराय : जिले के मंडल कारा में बंद सात अपराधियों को शनिवार को भागलपुर कारा भेज गया. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए अपराधियों को भागलपुर भेजा गया है. इनमें अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह, अरुण सिंह उर्फ खिखर सिंह, गोरेलाल यादव, मो कलाम, भिखारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:13 AM

लखीसराय : जिले के मंडल कारा में बंद सात अपराधियों को शनिवार को भागलपुर कारा भेज गया. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए अपराधियों को भागलपुर भेजा गया है. इनमें अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह, अरुण सिंह उर्फ खिखर सिंह, गोरेलाल यादव, मो कलाम, भिखारी सिंह, बमबम सिंह, धर्मेंद्र सिंह का अपराधिक इतिहास देखते हुए इन सभी को भागलपुर कारा भेजा जा रहा है. वहीं कुछ अपराधियों के सगे संबंधी

सात अपराधियों को…
भी चुनाव मैदान में हैं, जिन पर निगाह रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में 2103 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा की गयी है. इसके आलोक में 724 के खिलाफ विभिन्न थानों से नोटिस का तामिला कराया गया. इसमें 204 को 107 के तहत कार्रवाई करते हुए बांड भराया गया है.

Next Article

Exit mobile version