15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों-हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर

शांति समिति की बैठक लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर जिले के टाउन थाना में एसडीओ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, शराब बंदी के निर्देश का पालन करने आदि पर चर्चा हुई. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि होली में […]

शांति समिति की बैठक

लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर जिले के टाउन थाना में एसडीओ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, शराब बंदी के निर्देश का पालन करने आदि पर चर्चा हुई. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगा.

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की घटना अथवा मारपीट होने पर इसकी जानकारी तुरंत थानाध्यक्ष को दे, ताकि पुलिस समय पर पहुंच मामले को काबू में कर सके. होली से पूर्व ही पांच सदस्यीय टीम का गठन कर उसका मोबाइल नंबर थाना में दें, ताकि किसी प्रकार की सूचना लेने में थाना को आसानी हो तथा टीम किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करे सके.

बैठक में बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप, इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, मों फैयाज, मों हसनैन एहतेशाम, रामाकांत यादव, ललन तिवारी, बबलू कुमार, विकास कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार, बड़हिया थाना में होली पर्व शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष विश्व रंजन सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर हर हाल में होली को अश्लील गीतों, हुड़दंग से मुक्त संपन्न कराने का संकल्प लिया गया. मौके पर प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी बड़हिया, थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व नगर पंचायत की अध्यक्ष वसंती देवी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित अनेक वार्ड आयुक्त व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें