कड़ी सुरक्षा . अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को आठ मत से हरा िदया

सुषमा देवी बनीं नगर अध्यक्ष पिछले कई दिनों से नगर अध्यक्ष के चुनाव के जद्दोजहद जारी थी. शनिवार को इस पर विराम लग गया. जारी अधिसूचना के अनुसार शनिवार को शहर के नगर भवन में हुए चुनाव की प्रक्रिया के बाद वार्ड संख्या 32 की पार्षद सुषमा देवी को नगर अध्यक्ष घोषित किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 6:11 AM

सुषमा देवी बनीं नगर अध्यक्ष

पिछले कई दिनों से नगर अध्यक्ष के चुनाव के जद्दोजहद जारी थी. शनिवार को इस पर विराम लग गया. जारी अधिसूचना के अनुसार शनिवार को शहर के नगर भवन में हुए चुनाव की प्रक्रिया के बाद वार्ड संख्या 32 की पार्षद सुषमा देवी को नगर अध्यक्ष घोषित किया गया. मौके पर जुटे पार्षदों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया व निर्वाचन प्रभारी सह एडीएम किशोरी चौधरी ने उन्हें प्रमाणपत्र दिया.
लखीसराय : शहर के नगर भवन में निर्वाचन प्रभारी सह एडीएम किशोरी चौधरी व भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार की देखरेख में शनिवार को हुए चुनाव में वार्ड संख्या 32 की पार्षद सुदामा देवी को नप अध्यक्षा चुना गया. इसके पूर्व नप अध्यक्षा पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में सुषमा देवी को 17 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वार्ड संख्या 28 की पार्षद सुनीता देवी को नौ मत प्राप्त हो पाया.
एक अन्य प्रत्याशी वार्ड 22 के पार्षद साधना देवी को मात्र छह मतों से संतोष करना पड़ा. इस तरह वार्ड संख्या 32 की पार्षद सुषमा देवी ने छह मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल की. जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रमाणपत्र निर्गत कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
नीयत समय पर टाउन हॉल में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. नप पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने सभी पार्षदों को चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मत का उपयोग करने के तरीकों व बैलेट की जानकारी दी. चुनाव में तीन वार्ड पार्षद ने नामांकन परचा भरा जिसमें वार्ड 32 के पार्षद सुषमा देवी, वार्ड 22 के पार्षद साधना देवी व वार्ड 28 के पार्षद सुनीता देवी शामिल थी. मतदान में में 33 में 32 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version