चश्मा के लिए तरस रहे हैं लोग राशि को विभाग ने किया सरेंडर
लखीसराय : महादलित बुजुर्ग जरूरतमंदों को राज्य सरकार ने मुफ्त चश्मा देने की योजना चला रखी है, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित रह गये और स्वास्थ्य विभाग ने योजना मद की शेष राशि एक लाख 70 हजार पंद्रह सौ रुपया वापस लौटा दी. बिहार सरकार ने स्वास्थ्य […]
लखीसराय : महादलित बुजुर्ग जरूरतमंदों को राज्य सरकार ने मुफ्त चश्मा देने की योजना चला रखी है, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित रह गये और स्वास्थ्य विभाग ने योजना मद की शेष राशि एक लाख 70 हजार पंद्रह सौ रुपया वापस लौटा दी. बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 26 जनवरी को महादलित टोले में चश्मा वितरण के लिए तीन लाख आवंटन किया.
इसमें एक लाख 29 हजार आठ सौ पचासी रुपये चश्मा वितरण में खर्च कर, शेष एक लाख 70 हजार एक सौ पंद्रह रुपये राशि वापस कर दी गयी. जबकि जिले के दर्जनों महादलित टोले में आज भी सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष अपने आंख की रोशनी बढ़ाने के लिए चश्मा के लिए तरस रहे हैं. जिला महादलित टोले में चश्मा वितरण नहीं गया. उनमें उरैन पंचायत के आजाद नगर, गढ़ी विशनपुर पंचायत के बड़ी मुसहरी,
धरमपुर मुसहरी सहित कई गांव प्रमुख है. ग्रामीण अमरदीप सदा, मिश्री सदा आदि ने बताया कि हमलोग को आशा था कि सरकार चश्मा देगी, परंतु आज तक नहीं मिला. इसके कारण हमलोग को कष्ट उठाना पड़ रहा है. बोले सिविल सर्जन: सिविल सर्जन डॉ राज किशोर ने बताया कि जितना खर्च हुआ. वह किया गया. शेष राशि लौटा दी गयी.