दो माह पूर्व प्रेमी संग फरार किशोरी मिली

चानन : चानन थाना अंतर्गत गोड्डी गांव निवासी भदय यादव की 16 वर्षीय पुत्री गीता दो माह बाद सोमवार को बंशीपुर रेलवे स्टेशन के समीप मिली. दो माह पूर्व किशोरी अपने प्रेमी धीरज कुमार संग अपने घर से फरार हो गयी थी. दोनों खगडि़या जिला के किसी मंदिर में शादी रचा कर दिल्ली चले गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 5:54 AM

चानन : चानन थाना अंतर्गत गोड्डी गांव निवासी भदय यादव की 16 वर्षीय पुत्री गीता दो माह बाद सोमवार को बंशीपुर रेलवे स्टेशन के समीप मिली. दो माह पूर्व किशोरी अपने प्रेमी धीरज कुमार संग अपने घर से फरार हो गयी थी. दोनों खगडि़या जिला के किसी मंदिर में शादी रचा कर दिल्ली चले गये थे. भदय यादव ने धीरज कुमार के विरुद्ध चानन थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामले में चानन पुलिस धीरज कुमार के परिजनों पर गीता की बरमदगी के लिए दबाव बनाये हुए थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण धीरज ने गीता को वंशीपुर स्टेशन पर छोड़ दिया. वहां से पुलिस उसे चानन थाना ले आयी.

गीता का लखीसराय कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. वहीं पुलिस ने भंडार गांव से लापता छोटू कुमार पिता शंभु चौरसिया तथा रौशन कुमार पिता वकील पासवान को भी खोजने में सफलता पायी है. दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version