चिकित्सक का अभाव: सदर अस्पताल में हृदय रोगियों का नहीं होता है इलाज

लखीसराय : जिला सदर अस्पताल में हृदय चिकित्सक के अभाव में रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर होते हैं. जिससे कई रोगियों की मौत भी हो जाती है. फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं है. जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:32 AM

लखीसराय : जिला सदर अस्पताल में हृदय चिकित्सक के अभाव में रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर होते हैं. जिससे कई रोगियों की मौत भी हो जाती है. फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं है. जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है.

जिले की स्थापना काे दो दशक से अधिक हो चुका है. करीब दस लाख की आबादी वाले इस जिले में हजारों की संख्या में लोग हृदय रोग से पीड़ित हैं. विडंबना यह है कि जब से जिला सदर अस्पताल की मान्यता मिली है. तब से जिला सदर अस्पताल में हृदय चिकित्सक का पद सृजित ही नहीं किया गया है और न ही विभाग में हृदय चिकित्सक को पदस्थापना किया है. विभाग की मानें तो सदर अस्पताल में सभी रोगों के एक-एक विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापना अनिवार्य है

लेकिन इस अस्पताल में विशेषज्ञ का क्या यहां तो 33 चिकित्सक में लगभग एक दर्जन चिकित्सक पर कार्य चला रही है. जिसके परिणाम स्वरूप हृदय के कई रोगी सदर अस्पताल में पहुंचते हैं तो उसकी प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक अविलंब पीएमसीएच रेफर कर देते हैं.

शहर के प्रो सच्चिदानंद, डा इंद्र भारद्वाज, नवीन कुमार ने बताया कि दुर्भाग्य की बात है कि जिला सदर अस्पताल में एक भी हृदय रोग के चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण यह सदर अस्पताल हृदय रोगियों का रेफर टू पीएमसीएच पटना कहा जाय तो कोई गलत नहीं होगी. जिला प्रशासन अविलंब सदर अस्पताल में हृदय रोग चिकित्सक का पदस्थापना कराने की पहल करें. जिससे कई लोगों का जान बच सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि हृदय रोग चिकित्सक का पद सृजित नहीं है. इस पर कई बार लिखा गया. हृदय रोगी का प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version