जिप पद पर चार नामांकन
लखीसराय : अनुमंडल कार्यालय में छठे एवं सातवां चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत गुरुवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 एवं 11 के लिए चार अभ्यर्थियों ने अपने समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंजनी कुमार के समक्ष नामांकन किया. दोनों क्षेत्र से दो-दो प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. निर्वाची […]
लखीसराय : अनुमंडल कार्यालय में छठे एवं सातवां चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत गुरुवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 एवं 11 के लिए चार अभ्यर्थियों ने अपने समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंजनी कुमार के समक्ष नामांकन किया. दोनों क्षेत्र से दो-दो प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिप क्षेत्र संख्या 11 से खुशबू कुमारी, वीणा देवी, जिप क्षेत्र संख्या 10 से वीणा यादव व परिया देवी ने नामांकन किया. वहीं हलसी मुखिया पद के लिए धिरा पंचायत से राजीव कुमार व पंसस 02 से जूली देवी ने परचा दाखिल किया.