चानन : किऊल-झाझा रेल खंड के बीच दासपुर हॉल्ट के पास ट्रैक्शन का तार टूटने के कारण उप लाइन में बिजली दो घंटों तक बाधित रही. इसके कारण अप में आने वाली ट्रेनों में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, वैद्यनाथ धाम पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन लेट होने से शहीद जितेंद्र हॉल्ट,
भलूई हॉल्ट, बसुआचक हाल्ट आदि स्टेशनों पर काफी संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस संबंध में मननपुर स्टेशन प्रबंधक एके पटेल ने बताया कि ट्रेन परिचालन बाधित होने से पूछताछ करने के लिए पैनल रूम के सामने यात्रियों का हुजूम लगा रहा.