चरित्र का सत्यापन करने अंडाल पुलिस पहुंची सिमुलतला
सिमुलतला : ट्रेन में नशा खुरानी करने के आरोप में फंसे सिमुलतला के एक व्यक्ति के चरित्र का जायजा लेने शनिवार को अंडाल रेल पुलिस सिमुलतला पहुंची. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के लीलावरण निवासी महेंद्र यादव एक गरीब परिवार में पला था, होश संभालते ही वह परिवार का भरण-पोषण के लिए कोलकाला में नौकरी […]
सिमुलतला : ट्रेन में नशा खुरानी करने के आरोप में फंसे सिमुलतला के एक व्यक्ति के चरित्र का जायजा लेने शनिवार को अंडाल रेल पुलिस सिमुलतला पहुंची. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के लीलावरण निवासी महेंद्र यादव एक गरीब परिवार में पला था, होश संभालते ही वह परिवार का भरण-पोषण के लिए कोलकाला में नौकरी करने लगा. लगभग सात वर्ष पूर्व उक्त व्यक्ति कोलकाता से घर वापस आ रहा था. इसी क्रम में अंडाल स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने उसे नशा खुरानी गिरोह का सदस्य मान कर गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के आठ दिन बाद ही वह जमानत पर रिहा हो गया था.
शनिवार को सिमुलतला पहुंचे अंडाल थाना के सब इंस्पेक्टर जी सी दत्ता ने बताया कि महेंद्र यादव के विरुद्ध नशा खुरानी गिरोह का सदस्य होने का मामला पिछले सात वर्षों से आसनसोल के वर्णपुर न्यायालय में लंबित है. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी के वर्तमान चरित्र का जायजा लेने के लिए यहां आये है.अंडाल पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित थाना से उक्त आरोपी के बाबत जानकारी लेकर वापस लौट गयी.