अभाविप ने प्राचार्य की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया हवन

लखीसराय : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाइ के द्वारा केएसएस कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य की तसवीर पर माल्यार्पण कर हवन किया व भगवान से दुआ मांगी की प्राचार्य व डीइओ को सदबुद्धि दें ताकि विद्यार्थीयों का भविष्य बचाया जा सके. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री हेमंत कुमार प्रियदर्शी ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:03 AM

लखीसराय : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाइ के द्वारा केएसएस कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य की तसवीर पर माल्यार्पण कर हवन किया व भगवान से दुआ मांगी की प्राचार्य व डीइओ को सदबुद्धि दें ताकि विद्यार्थीयों का भविष्य बचाया जा सके. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री हेमंत कुमार प्रियदर्शी ने किया. जिला संयोजक श्री राम कुमार ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है. और उनके साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है.

उसे बर्दास्त नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्र के भविष्य को लेकर छात्र संगठन सोमवार चार अप्रैल से कॉलेज परिसर में आमरण अनशन पर बैठ कर बचे हुए छात्रों के प्रायोगिक परीक्षा दिलाने की मांग करेंगे. हवन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख एसएफ डी चन्द्रशेखर मिश्रा ने कहा कि हवन करके इश्वर से कामना करते हैं कि उन्हें विद्यार्थीयों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है. उसे सुधार किया जाये.

उन्होंने खुले शब्दों में जिस तरह शिक्षा विभाग व कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. उसे बर्दास्त नही किया जायेगा. यह एक आंदोलन का रूप ले चुका है. जबतक छात्रों के समस्या का सामाधान नही किया जायेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने सोमवार से सभी छात्रों को अनशन पर बैठने की घोषणा की है. मौके पर सुजीत कुमार, सीताराम कुमार, दिनेश कुमार, राजन कुमार, सुमित कुमार, श्री राम, नीतीश राज, सूरज कुमार सहित दर्जनों छात्र थे.

Next Article

Exit mobile version