एथलेटिक्स प्रतियोगिता नौ से

बड़हिया में होगा अायोजन लखीसराय : राज्य स्तरीय यूथ बालक/ बालिकाओं की दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 09 अप्रैल से बड़हिया स्थित जगदंबा नेशनल र्स्पोटिंग क्लब मैदान में होगा. पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप में 16-18 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में लगभग प्रदेश से 500 प्रतिभागियों के भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 2:28 AM

बड़हिया में होगा अायोजन

लखीसराय : राज्य स्तरीय यूथ बालक/ बालिकाओं की दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 09 अप्रैल से बड़हिया स्थित जगदंबा नेशनल र्स्पोटिंग क्लब मैदान में होगा. पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप में 16-18 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में लगभग प्रदेश से 500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. इसकी तैयारी जारी है. प्रतियोगिता में 14 इवेंट होंगे.
इस संबंध में एथलेटिक्स एसोसिएशन लखीसराय के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि इसी मैदान पर सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप के लिए बिहार राज्य की टीम का चयन किया जायेगा. यह आयोजन राज्य स्तरीय है.
14 वर्ष के बालक/बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला क्षेपन (04 केजी) की प्रतियोगिता होगी. वहीं 16 वर्ष के बालक/बालिकाओं के लिए सौ, दो सौ, चार सौ व आठ सौ मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल प्रक्षेपण (05 केजी), चक्का प्रक्षेपण (डेढ़ केजी) की प्रतियोगिता होगी. उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
डीएम करेंगे उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह होंगे. उन्होंने बताया कि छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था महिला कॉलेज में है. छात्राें को महावीर धर्मशाला में ठहराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version