19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को अशोक धाम में होगा सामूहिक विवाह

लखीसराय : समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मदद पहुंचाने एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोक धाम लखीसराय द्वारा 20 अप्रैल 2016 पूर्वाह्न में अशोक धाम मंदिर में सामूहिक विवाह कराया जायेगा. यह आयोजन विगत कई वर्षों से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में विवाह आयोजन […]

लखीसराय : समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मदद पहुंचाने एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोक धाम लखीसराय द्वारा 20 अप्रैल 2016 पूर्वाह्न में अशोक धाम मंदिर में सामूहिक विवाह कराया जायेगा. यह आयोजन विगत कई वर्षों से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में विवाह आयोजन समिति के देख रेख में किया जाता है. इस वर्ष इस कार्यक्रम के प्रायोजक सूर्यगढ़ा निवासी भोला राम अग्रवाल हैं.

इस कार्यक्रम के तहत विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े को विवाह के उपरांत, गृहस्थी जीवनोपयोगी सामग्रियां उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है. इसमें स्टील के बरतन, ओढ़ने-बिछाने के समान, बड़ा लोहे का बक्सा, धोती-साड़ी, जूते-चप्पल, घड़ी, चांदी के आभूषण तथा वर एवं वधू पक्ष को भोजन भी दिया जाता है.

प्रत्येक विवाहित जोड़े को विवाह के उपरांत उनके वैवाहिक जीवन के महत्व को बताया जाता है तथा परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति दायित्व का बोध कराया जाता है. इस कार्यक्रम का लाभ उठाने एवं अधिक जानकारी के लिए श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें