एसडीपीओ ने शराबबंदी की दिलायी शपथ
कहा, किसी प्रकार की सूचना मिलने पर होगी अविलंब कार्रवाई लखीसराय : पुलिस लाइन में सोमवार को कार्यरत सभी पुलिस, होमगार्ड, गृह रक्षा वाहिनी, शस्त्र बल एवं सैफ के जवानों को एसडीपीओ पंकज कुमार ने शराबबंदी को लेकर शपथ दिलायी व शपथ पत्र भरवाया. उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध के अलावे ताड़ी बेचने […]
कहा, किसी प्रकार की सूचना मिलने पर होगी अविलंब कार्रवाई
लखीसराय : पुलिस लाइन में सोमवार को कार्यरत सभी पुलिस, होमगार्ड, गृह रक्षा वाहिनी, शस्त्र बल एवं सैफ के जवानों को एसडीपीओ पंकज कुमार ने शराबबंदी को लेकर शपथ दिलायी व शपथ पत्र भरवाया.
उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध के अलावे ताड़ी बेचने पर भी रोक लगा दी गयी है. ताड़ी को उतने ही मात्रा में पाशी निकाल सकता है, जितना वह स्वयं पी सकता है. उससे अधिक वह घर में नहीं रख सकता, छापेमारी में पकड़े जाने पर दंडित करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्णत: पाबंदी लगी हुई है.
किसी प्रकार की सूचना मिलने पर अविलंब कार्रवाई होगी. इधर टाउन थाना में थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थाना में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, रामगढ़ थाना में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, हलसी थाना में थानाध्यक्ष गौतम कुमार, पिपरिया में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पीरीबाजार में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, कजरा में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाते हुए शपथ पत्र भरवाया तथा उसे मुख्यालय में जमा कराया.