आभूषण व्यवसायियों ने निकाला बाइक जुलूस
लखीसराय : मंगलवार को पुरानी बाजार थाना चौक के पास से स्वर्ण व्यवसायी संघ ने केन्द्र सरकार द्वारा आभूषण पर लगाये एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बाइक जुलूस एवं विरोध मार्च निकाला. सभी दुकानदारों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी थी. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कुछ पैदल चल रहे थे. बाइक जुलूस समाहरणालय […]
लखीसराय : मंगलवार को पुरानी बाजार थाना चौक के पास से स्वर्ण व्यवसायी संघ ने केन्द्र सरकार द्वारा आभूषण पर लगाये एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बाइक जुलूस एवं विरोध मार्च निकाला. सभी दुकानदारों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी थी. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कुछ पैदल चल रहे थे. बाइक जुलूस समाहरणालय पहुंचने के बाद महामहिम राष्ट्रपति व भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा गया.
जुलूस का नेतृत्व जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के नेता प्रमोद वर्मा, सुवीन वर्मा, शरदेन्दू मोहन आदि ने किया. उन्होंने बताया कि लगातार 34 दिनों से स्वर्ण व्यवसायी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मौके पर सूर्यगढ़ा स्वर्ण व्यवसायी संघ के सचिव विमल वर्मा, श्रवण अग्रवाल,प्रेमसागर वर्मा, राजेश स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे.