पांच डिग्री बढ़ कर 39 डिग्री पर पहुंचा पारा
गरमी बढ़ने जनजीवन होने लगा प्रभावित लखीसराय : एक बार फिर पारा चढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री चढ़ कर 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गरमी […]
गरमी बढ़ने जनजीवन होने लगा प्रभावित
लखीसराय : एक बार फिर पारा चढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री चढ़ कर 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गरमी में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. दोपहर में सड़कों पर आवाजाही भी कम होने लगी है. लोग जरूरी काम पड़ने पर ही घूप में बाहर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आगामी दो-तीन दिनों में गरमी में और इजाफा होगा. अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होगी. इधर लोगों के मुताबिक इस बार गरमी कड़ा तेवर अख्तियार कर रखा है. आने वाले दिनों में प्रचंड गरमी को झेलना मुशकिल होगा.