20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के लिए एक करोड़ 23 लाख का मिला आवंटन

लखीसराय : सदर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा आवास के लाभार्थियों के लिए सरकार से दूसरी किस्त का आवंटन मिल चुका है. सदर प्रखंड में इंदिरा आवास के लिए कुल 467 लाभुकों को बैंक खाता के माध्यम से दूसरी किस्त के रूप में पैंतीस हजार रुपये दिये जायेंगे. इस वित्तीय वर्ष में […]

लखीसराय : सदर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा आवास के लाभार्थियों के लिए सरकार से दूसरी किस्त का आवंटन मिल चुका है. सदर प्रखंड में इंदिरा आवास के लिए कुल 467 लाभुकों को बैंक खाता के माध्यम से दूसरी किस्त के रूप में पैंतीस हजार रुपये दिये जायेंगे. इस वित्तीय वर्ष में निर्माणाधीन इंदिरा आवास लाभुकों को घर बनाने के साथ-साथ शौचालय भी बनवाना है. इसके लिए अलग से बारह हजार रुपये दिये जायेंगे.

वहीं इंदिरा आवास के लाभुकों को घर निर्माण के दौरान निर्माण कार्य में मजदूरी के रूप में मनरेगा योजना के तहत लगभग सोलह हजार रुपये अलग से दिये जायेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि प्रखंड में इंदिरा आवास निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत 467 आवास निर्माण का लक्ष्य है. इसके लिए पहली किस्त दी जा चुकी थी, जबकि द्वितीय किस्त का आवंटन आ चुका है. जिन लाभुकों ने लिंटर तक कार्य पूर्ण कर लिया है,

वैसे लाभुक अविलंब अर्ध निर्मित मकान की तसवीर खींच कर प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा करें. इसके बाद दूसरे किस्त के रूप में उनको आवंटन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार इंदिरा आवास के साथ साथ साथ शौचालय निर्माण कराना जरूरी है. इसका आवंटन 12 हजार रुपया अलग से दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011 से लेकर 15 तक के वैसे 250 लाभुकों को सफेद नोटिस दिया गया था जिन्होंने इंदिरा आवास के लिए आवंटन लेकर निर्माण नहीं किया था. उन्होंने बताया कि नोटिस दिये जाने के बाद लगभग 150 लाभुकों ने आवास का निर्माण करा लिया है, उन्होंने बाकी बचे लाभुकों से अब लाला नोटिस तामिल कराये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें