खुशी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिलावासियों में दिखा हर्ष
पूर्ण शराबबंदी का किया स्वागत पूर्ण शराबबंदी की घोषणा से कहीं खुशी, तो कहीं मायूसी बड़हिया : बिहार में देसी और विदेशी शराब की बंदी होने की सूचना पर कहीं खुशी कही गम का माहौल है. बड़हिया प्रखंड में शराब बंदी की घोषणा से गरीब महिलाओं में विशेष खुशी देखी जा रही है. दलित बहुल […]
पूर्ण शराबबंदी का किया स्वागत
पूर्ण शराबबंदी की घोषणा से कहीं खुशी, तो कहीं मायूसी
बड़हिया : बिहार में देसी और विदेशी शराब की बंदी होने की सूचना पर कहीं खुशी कही गम का माहौल है. बड़हिया प्रखंड में शराब बंदी की घोषणा से गरीब महिलाओं में विशेष खुशी देखी जा रही है. दलित बहुल गोल भठ्ठा, कौआ कोल, जानपुर, अतिपिछड़ा बहुल गिरधरपुर, तुर्कैजनी , ऐजनी घाट, निजामपुर आदि गांव की महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वादे को पूरा कर गरीबों के लिए सराहनीय काम किया है.
शराब बंदी होने से स्वास्थ्य, धन और सम्मान की रक्षा होगी. उधर पंचायत चुनाव में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के पद पर खड़े कुछ प्रत्याशी शराब बंदी की घोषणा से खफा दिखाई दे रहे हैं. वहीं सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को केबिनेट की बैठक में पूर्ण शराब बंदी के फैसले का लोगों ने स्वागत किया.
इस बाबत सूर्यगढ़ा विकास परिषद के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, समाज सेवी प्रभार सिंह एटक नेता जनार्दन सिंह सहित कई बुद्धिजीवियों ने सराहना करते हुए कहा कि पूर्ण शराब बंदी राज्य सरकार की ओर से उठाया गया सकारात्मक कदम है.