थाना में लगाया गया कोर्ट कैंप
थाना में लगाया गया कोर्ट कैंप 193 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई28 लोगों ने थाने में अपना बंधपत्र किया समर्पितगिद्धौर .पंचायत चुनाव में उपद्रव की रोकथाम को लेकर 193 लोगों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा धारा 107 लगाया गया. इस लेकर थाना परिसर में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के समक्ष विभिन्न गांवों से […]
थाना में लगाया गया कोर्ट कैंप 193 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई28 लोगों ने थाने में अपना बंधपत्र किया समर्पितगिद्धौर .पंचायत चुनाव में उपद्रव की रोकथाम को लेकर 193 लोगों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा धारा 107 लगाया गया. इस लेकर थाना परिसर में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के समक्ष विभिन्न गांवों से कुल 28 लोगों ने अपना बंध पत्र समर्पित किया. मौके पर रहे थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष,भयमुक्त व शांति से सम्पन्न कराने को लेकर करीब दो सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. जिसमें 28 लोगों ने बुधवार को थाना में लगे कैंप में अपना बंध पत्र समर्पित किया है.जिन्होंने अब तक अपना बंध पत्र को समर्पित नहीं किया है. उन पर न्यायालय से वारंट निर्गत करवा कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी.थानाध्यक्ष श्री यादवेंदु ने बताया कि पुलिस इसके अलावे भी असामाजिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित करने में लगी है. उन्होनें बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण वातारवण में चुनाव कराने को लेकर संकल्पित है.