परेशानी. सुबह नौ बजे से ही कड़ी हो रही धूप शाम पांच बजे तक बनी रहती है तपिश
बढ़ेगी गरमी, आज 41 तक पहुंच सकता पारा गरमी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. लखीसराय : धूप तल्ख होने से लोग गरमी से परेशान होने लगे हैं. […]
बढ़ेगी गरमी, आज 41 तक पहुंच सकता पारा
गरमी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है.
लखीसराय : धूप तल्ख होने से लोग गरमी से परेशान होने लगे हैं. दिन में पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार को गरमी और बढ़ने के आसार हैं और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. गरमी में तेजी से बढ़ोतरी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. सुबह नौ बजे से ही धूप कड़ी हो जा रही है और शाम पांच बजे तक धूप की तपिश बनी रहती है. गरमी में अचानक बढ़ोतरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गरमी के कारण खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी जरूरतों के मुताबिक घर से निकलने वालों और नौकरी पेशा लोगों को परेशानी होने लगी है. लोग तल्ख धूप से बचने की कोशिश करते नजर आते हैं. घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें धूप चश्मा, टोपी,छाता आदि का सहारा लेना पड़ रहा है. बाइक चलाने वाले युवक हेलमेट लगा कर सफर कर रहे हैं, ताकि गरम हवा से बच सकें.
कहते हैं चिकित्सक : चिकित्सक डाॅ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मौसम में सबसे ज्यादा पेट से जुड़ी समस्या होती है. लोगों में डायरिया, डिसेंट्री, पेशाब में जलन, डिहाइड्रेशन आदि की शिकायत बढ़ जाती है. इसके अलावा सन स्ट्रोक, त्वचा संबंधी समस्या आदि भी हो सकती है.
प्रात:कालीन सत्र में विद्यालयों का हो संचालन: लखीसराय. गरमी में अचानक हुई वृद्धि ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को पारा चढ़ कर 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. विमल वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा , अभय कुमार, अरबिंद कुमार गुप्ता आदि अभिभावकों के मुताबिक गरमी में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में कक्षा का संचालन प्रात:कालीन सत्र में करना चाहिए. इसके लिए जिला प्रशासन पहल करें.
अप्रैल में ही जून जैसी गरमी
अभी अप्रैल शुरू ही हुआ कि गरमी रौद्र रूप दिखाने लगी है. लोगों के मुताबिक अप्रैल में ही जून जैसी गरमी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में गरमी और बढ़ने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी और पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
धूल की आंधी से बढ़ी परेशानी
दिन चढ़ते ही गरम हवा के साथ धूल की आंधी चलने लगती है. इसकी वजह से सड़कों पर आवागमन में व बाइक चालना काफी परेशानी भरा साबित होने लगा है. धूल की आंधी के कारण अक्सर सड़क पर आगे की चाजें को भी देखना मुश्किल हो रहा है एवं सड़क हादसे की आशंका बढ़ गयी है.
गरमी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की बढ़ गयी बिक्री
गरमी में इजाफा होते ही बाजारों में शीतल पेय एवं फलों की बिक्री भी बढ़ गयी है. मौसमी फल व धूप से बचाव वाले आइटमों की दुकानें चौक-चौराहे पर सजने लगी है. इसके अलावे तरबूज, नीबू पानी, सत्तू, लस्सी, विभिन्न ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक आदि की बिक्री तेज हो गयी है. कम कीमत पर उपलब्ध सोडा वाटर भी लोगों को गरमी से राहत दे रहे हैं.
गरमी से बचाव के लिए बरतें सावधानी
बाइक चलाते वक्त फूल बांह के कपड़े पहनें.
शरीर में पानी की कमी न होने दें.
घर से निकलते वक्त अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलें.
ओआरएस, इलेक्ट्रॉल पाउडर व ग्लूकोन डी का इस्तेमाल करें और संभव हो तो इसे साथ लेकर चलें.
सुपाच्य भोजन ग्रहण करें व ठंडा पेय पदार्थ, सलाद, ककड़ी, लस्सी, आइसक्रीम, सत्तू उपयोगी है.
धूप चश्मा का इस्तेमाल करें और धूप से बचने के लिए मोटे तौलिया का इस्तेमाल करें.