22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र में एक नये मरीज की हुई काउंसेलिंग

नशा मुक्ति केंद्र में एक नये मरीज की हुई काउंसेलिंग लखीसराय. सदर अस्पताल में गुरुवार को शराब के नशे के आदि एक मरीज की काउंसेलिंग की गयी. नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डाॅ एके भारती ने बताया कि तारापुर के वीएस झा को भरती कर चिकित्सक ने जांच प्रारंभ कर दी है. विश्व स्वास्थ्य […]

नशा मुक्ति केंद्र में एक नये मरीज की हुई काउंसेलिंग लखीसराय. सदर अस्पताल में गुरुवार को शराब के नशे के आदि एक मरीज की काउंसेलिंग की गयी. नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डाॅ एके भारती ने बताया कि तारापुर के वीएस झा को भरती कर चिकित्सक ने जांच प्रारंभ कर दी है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डायबीटिज पर चर्चा लखीसराय. सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उपाधीक्षक डाॅ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सक, प्रबंधक, परिचायिकाओं की बैठक हुई. इसमें बीट डायबीटिज पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि खान-पान के कारण देश में साढ़े तीन कड़ोर लोग डायबीटिज से ग्रसित हैं. चीन के बाद भारत डायबीटिज में दूसरे नंबर पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बार बीट डायबीटिज पर ज्यादा जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके रोक थाम के लिए रोगियों को खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. नियमित व्यायाम, नियमित योग, फलों एवं हरी सब्जियों का अधिक सेवन, बराबर हेल्थ चेकअप, तंबाकू और धुम्रपान से दूर रह कर व चिकित्सक द्वारा लिखे गये दवा खाकर रोगी बीट डायबीटिज को भगा सकते हैं. मौके पर चिकित्सक सुरेश शरण, विभूषण प्रसाद, प्रकार शर्मा, अशोक भारती, प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित कई चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे. नि:शक्तता जांच शिविर आयोजितलखीसराय: गुरुवार को सदर प्रखंड के स्टेट बैंक के पीछे अस्पताल में नि:शक्तता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एक दर्जन से अधिक नि:शक्तों ने अपनी जांच करायी. शिविर में चिकित्सक सुभाष पासवान ने नि:शक्तता की जांच की.इंद्रधनुष कार्यक्रम का सीएस ने किया उद्घाटन लखीसराय. गुरुवार को जिले के रामगढ़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डाॅ राज किशोर प्रसाद ने इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी इस कार्यक्रम के तहत आज से संकल्प लें कि बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहेंगे. तभी कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल माना जायेगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत चानन. किऊल-झाझा रेल खंड के भलूई हॉल्ट व मननपुर स्टेशन के बीच खंभा संख्या 405/16,17 के पास डाउन लाइन में ट्रेन से गिर कर 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जमुई जीआरपी केएएसआइ अर्जुन प्रसाद चौधरी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भिजवा दिया गया है. युवक सफेद रंग की शर्ट, गेरूआ रंग की गंजी, काला सफेद पैंट तथा दाहिना हाथ में एक अंगूठी पहने था. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सड़क हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायलचानन. स्थानीय थाना अंतर्गत मननपुर गुमटी के पास गुरुवार को स्कूली बच्चों को ले जा रहा टाटा मैजिक वाहन 10 फीट गहरे गड्ढे में उतर गया. घटना में वाहन पर सवार आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गये. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. संग्रामपुर की ओर से बच्चों को लेकर मैजिक मननपुर बाजार आ रहा था. रेलवे गेट बंद रहने के कारण चालक वाहन को घुमाना चाह रहा था, तभी हादसा हुआ. बच्चों काे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. नववर्ष को लेकर उत्साह मेदनीचौकी: आठ अप्रैल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को नववर्ष की शुरुआत है. इसके स्वागत को ले विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. नवयुग आवासीय विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि यह सांस्कृतिक सौन्दर्य का पर्व है. इस दिन अपनी संस्कृति को संजाेये रखने का संकल्प लेना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सुंदर कांड और देवी भागवती के मंत्र जाप का खास महत्व है. वासंती नवरात्र की शुरुआत इसी दिन से है. किसी को मिला पतंग, तो किसी को मिला लेडीज पर्सलखीसराय: गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने जिला परिषद सीट संख्या 10 के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरित किया. इसमें उषा कुमारी को पतंग, दिव्या देवी को लेडीज पर्स, परिया देवी को लेटर बॉक्स, पूजा कुमारी को ताला-चाबी, मुन्नी देवी को मक्का, रेणु देवी को प्रेशर कुकर, इंदिरा देवी को रेल का इंजन, सिया देवी को आरी, सीना देवी को कैंची, सुनीता देवी को सिलाई मशीन, सुगनी देवी को स्लेट चुनाव चिह्न दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें