अक्षर आंचल मेला का आयोजन
अक्षर आंचल मेला का आयोजन फोटो 11(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते केआरपी संजीव कुमार व अन्य.जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अमरथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगहरा बरुअटटा व मध्य विद्यालय डुंडो में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामअनुज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में केआरपी संजीव कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर अक्षर आंचल मेला का उद्घाटन किया गया.इस […]
अक्षर आंचल मेला का आयोजन फोटो 11(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते केआरपी संजीव कुमार व अन्य.जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अमरथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगहरा बरुअटटा व मध्य विद्यालय डुंडो में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामअनुज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में केआरपी संजीव कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर अक्षर आंचल मेला का उद्घाटन किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए केआरपी श्री सिंह ने बताया कि अक्षर आंचल मेंला के तहत स्वास्थ्य विभाग,मद्य निषेध ,विकास योजनाओं की जानकारी,रंगोली,सांस्कृतिक कार्यक्रम,चमत्कार का पर्दाफाश आदि से संबंधित स्टॉल लगाया गया था.इस मेला में डुंडो सीआरसी के नवसाक्षर महिला सुनिता देवी को अक्षर दौड़ मे प्रथम,किरण देवी को द्वितीय,जिरवा देवी को तृतीय स्थान,रंगोली कार्यक्रम में किरण देवी को प्रथम,सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंदु देवी को प्रथम,मीना देवी को द्वितीय तथा मुन्नी देवी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर टोला सेवक सोहन भुईयां,अजय रजक,संजय चौधरी,मनोज कुमार,राजेश कुमार,गौतम कुमार,प्रेरक इंदु देवी,सुधीर कुमार,विजय कुमार पांडेय,ललीता देवी,सुनीता चौधरी के अलावे सभी सीआसी के प्रधानाध्यापक,संकुल समन्वयक,प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक,प्रेरक व टोला सेवक आदि मौजूद थे.