सफाई कर्मियों ने किया नप कार्यालय में हंगामा
लखीसराय : नगर परिषद में कार्यरत मजदूरों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में नप कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसको लेकर नप अध्यक्षा के कार्यालय में कई वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. बैठक के उपरांत कुछ सफाई कर्मी कार्यालय में पहुंच मांग करने लगे. इसके विरोध में वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने […]
लखीसराय : नगर परिषद में कार्यरत मजदूरों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में नप कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसको लेकर नप अध्यक्षा के कार्यालय में कई वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. बैठक के उपरांत कुछ सफाई कर्मी कार्यालय में पहुंच मांग करने लगे. इसके विरोध में वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने मजदूरों को बाहर जाने को कहा, तो विरोध में सफाई कर्मी हंगामा करते हुए नप कार्यालय के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठ गये व मांगें पूरी करने के लिए नारे लगाने लगे. वहीं नप पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि मजदूरों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.