राम चरित मानस नवाह यज्ञ की शुरुआत फोटो 3(कलश यात्रा में शामिल कन्याऐं)चन्द्रमंडीह. चकाई प्रखंड क्षेत्र के पाटजोरी गांव में आयोजित होने वाले रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ एवं बजरंगबली के प्राण प्रतिष्ठा को कलश यात्रा निकाला गया़ इस यात्रा में शामिल सैकड़ों कुमारी कन्या, महिला व श्रद्धाल भक्त यज्ञ स्थल पाटजोरी हनुमान मंदिर मैदान से कलश यात्रा का शुरुआत कर रेहड़ी, लालपुर, गढ़ी, पंड़रिया गांव होते हुए अजय नदी अरघा घाट पहुंच कर यज्ञा व्यास अधीर त्रिवेदी के वैदिक मंत्रौच्चार के साथ कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहंुचा. मौके पर आचार्य अवधेश पांडेय, चंद्रकिशोर पांडेय एवं मुख्य जजमान अमरनाथ पांडेय ने यज्ञ से होने वाले लाभ के बाबत लोगों को जानकारी दिया.यज्ञ के सफल बनाने में रहे सुबल पांडेय, नित्यानंद चौधरी, गन्नू पासवान, प्रमोद पांडेय, मिथलेश राय, जागेश्वर तूरी, मिथलेश पासवान, कांग्रेस पासवान, अभिजित पांडेय, संतू पासवान, बालेश्वर पासवान, अधीर राय, परेश राय, राजेन्द्र पासवान, अंग्रेज राम, राहुल पांडेय, मुकेश राय, गोयनका राय, बिरेंद्र राय, अर्जुन राय आदि ने बताया कि इस दौरान नित्य आयोध्या से आये प्रवचन कर्ता रामदास वेदंती के द्वारा प्रवचन कर लोगों के बीच यज्ञ के प्रति आस्था और विश्वास जगाने का काम किया जायेगा. ताकि मनुष्य इस कलयुगी काल में भी राम का नाम लेकर भक्तिरस में डूब कर पुण्य का भागी बन सके.यज्ञ को लेकर आसपास के लोगों का उत्साह चरम पर है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राम चरित मानस नवाह यज्ञ की शुरुआत
राम चरित मानस नवाह यज्ञ की शुरुआत फोटो 3(कलश यात्रा में शामिल कन्याऐं)चन्द्रमंडीह. चकाई प्रखंड क्षेत्र के पाटजोरी गांव में आयोजित होने वाले रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ एवं बजरंगबली के प्राण प्रतिष्ठा को कलश यात्रा निकाला गया़ इस यात्रा में शामिल सैकड़ों कुमारी कन्या, महिला व श्रद्धाल भक्त यज्ञ स्थल पाटजोरी हनुमान मंदिर मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement