आठ सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख
आठ सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख फोटो संख्या: 10-खेत में लगी आगफोटो संख्या: 11-अपनी तबाही देखता किसान प्रतिनिधि4सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा प्रखंड के दियारा में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से लगभग आठ सौ बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर पिपरिया थाना क्षेत्र […]
आठ सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख फोटो संख्या: 10-खेत में लगी आगफोटो संख्या: 11-अपनी तबाही देखता किसान प्रतिनिधि4सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा प्रखंड के दियारा में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से लगभग आठ सौ बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव की गौढ़ा में लगी गेहूं की फसल में अचानक लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के 568 व 563 दियारा बहियार के खेतों में लगी गेहूं की फसल अपने चपेट में लेकर स्वाहा कर दिया. बताते चले कि रामचंद्रपुर बहियार सहित 68 और 63 बहियारों लगी करीब आठ सौ बीघा जमीन में फसल जलकर राख होने की सूचना है. जले फसलों की कीमत लगभग बीस लाख का अनुमान लगाया जा रहा है. सूर्यगढ़ा पिपरिया शाम्हो थाना क्षेत्र लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की बावजूद आग बेकाबू रही. दमकल चालक मौके पर मूक दर्शक बने गये.