पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में झोंकी अपनी ताकत

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में झोंकी अपनी ताकत जमुई . जिले के दस प्रखंडों में 24 अप्रैल से लेकर 22 मई तक आठ चरण में होने वाले नामांकन का कार्य समाप्त होनेे के पश्चात मुुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद, वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में झोंकी अपनी ताकत जमुई . जिले के दस प्रखंडों में 24 अप्रैल से लेकर 22 मई तक आठ चरण में होने वाले नामांकन का कार्य समाप्त होनेे के पश्चात मुुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद, वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है.विभिन्न पदो पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती हुई धुप व गर्मी की परवाह किये बगैर लोगो के दरवाजे पर दस्तक देकर सेवा का अवसर मांग रहें हैं.कई प्रत्याशी तो अपने द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यों का वास्ता देकर, तो कोई प्रत्याशी अपने परिवार के लोगो का सार्वजनिक चेहरा भुना कर लोगो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.आरक्षण रोस्टर बदलने के कारण पंचायत प्रतिनिधि के पदो पर सीटों का स्वरुप में बदलाव होने के कारण दूसरे प्रदेशों में विभिन्न पदो पर कार्य कर रहे कई लोग अपना सारा काम धंधा छोड़ कर चुनाव लड़ने के लिए अपने घर चले आये हैं.कई प्रत्याशी तो अपनी योग्यता और अपनी सर्व सुलभ कार्यशैली को भी आधार बना कर लोगो से वोट मांग रहे हैं.सबसे अलग स्थिति तो पहली बार चुनाव लड़ रहे महिला प्रत्याशियों की है.वे अपना घरेलू सारा काम काज छोड़ कर पंचायत चुनाव में कूद पड़ी हैं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी महिला प्रत्याशी अपने पति या अपने परिवार के अन्य लोगो को अपनी पहचान बना कर लोगो के घर घर जाकर चाचा, चाची, भैया, भाभी, नाना, नानी, काका, काकी आदि से संबोधन कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं.सभी प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों का अलग अलग जत्था भी चुनाव प्रचार के लिए चल रहा है.वहीं चुनाव प्रचार से अलग गांव के सभी चौक चौराहों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए हर तरह से गुणा भाग कर समीकरण बिठाने मे लगे हुए हैं. चाय की दुकानों पर भी शाम होते ही विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक एक जगह जमा हो कर हार जीत की तिकड़ी बिठा रहे हैं.पंचायत का माहौल पुरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है.

Next Article

Exit mobile version