बूथ बदले जाने को लेकर मतदान का बहष्किार करेंगे ग्रामीण

बूथ बदले जाने को लेकर मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण जमुई . लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के प्राथमिक विद्यालय कमलू बुथ संख्या 134 व 134 (क) को साजिश के तहत बदलने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया है.आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बूथ बदले जाने को लेकर मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण जमुई . लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के प्राथमिक विद्यालय कमलू बुथ संख्या 134 व 134 (क) को साजिश के तहत बदलने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया है.आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)के द्वारा मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित करने के बाद बुथ संख्या 134 व 134 (क)को प्राथमिक विद्यालय कमलू से हटाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासन में करने की साजिश की जा रही है.बुथ संख्या 134 व 134 (क) पर विगत विधान सभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था और कमलू बुथ से सुखासन की दुरी करीब पांच किलोमीटर है.ऐसे में इस बुथ को बदल कर सुखासन करने से इस भीषण गर्मी में हम मतदाता मतदान करने से वंचित रह जायेगें. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मुखिया सुनील कुमार यादव का घर सुखासन है और उसकी पत्नी अंजू देवी मुखिया प्रत्याशी है.जो अपने पद और पैसे के प्रभाव से कमलू मतदान केंद्र को अपने घर से सटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासन ले जा कर अपने हित में साजिश कर रहे हैं,ताकि गरीब और महादलित वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर अपने पक्ष में मतदान करवा सकें. अत: श्री मान से निवेदन है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रकाशित मतदान केंद्र को यथावत रखा जाय,ताकि सभी वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Next Article

Exit mobile version