नये साल का भव्य स्वागत
नये साल का भव्य स्वागत लखीसराय. शुक्रवार को हिंदू नववर्ष को लेकर विभिन्न विद्यालयों में प्राचार्य और बच्चों ने भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की व नये साल का भव्य स्वागत किया. इस संबंध में वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि हिंदुओं का नाया साल शक सावंत 2073 इसवी को लेकर […]
नये साल का भव्य स्वागत लखीसराय. शुक्रवार को हिंदू नववर्ष को लेकर विभिन्न विद्यालयों में प्राचार्य और बच्चों ने भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की व नये साल का भव्य स्वागत किया. इस संबंध में वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि हिंदुओं का नाया साल शक सावंत 2073 इसवी को लेकर मनाया गया. आरएसएस के द्वारा केआरके मैदान से थाना चौक तक भगवा ध्वज के साथ ही नया साल को लेकर जुलूस निकाला गया. इधर सदर प्रखंड स्थित मंदिर के प्रांगण में नये साल को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.