22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली झांकी

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली झांकी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मनाया हिंदी नववर्षफोटो 2(झांकी में भारत माता व राधा-कृष्ण बनी बच्ची)सोनो. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शानदार झांकी निकाला़ नये संवत 2073 के शुभारंभ पर मनाये गये हिंदी नव वर्ष […]

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली झांकी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मनाया हिंदी नववर्षफोटो 2(झांकी में भारत माता व राधा-कृष्ण बनी बच्ची)सोनो. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शानदार झांकी निकाला़ नये संवत 2073 के शुभारंभ पर मनाये गये हिंदी नव वर्ष को लेकर विद्यालय परिवार सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारी में लग गए थे़ नये संवत के प्रारंभ को विद्यालय परिवार ने उत्सवी माहौल देते हुए विद्यालय में कई कार्यक्रम किया़ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष चुनचुन सिंह व सचिव रामजपो प्रसाद सिंह द्वारा झांकी का विधिवत उद्घाटन किया गया़ हाथ में तिरंगा लिए भारत माता बनी विद्यालय की छात्रा संगीता कुमारी व राधा-कृष्ण के रूप में छात्रा संजना व सावित्री झांकी के आकर्षण का केंद्र बिंदु थी़ भारत माता की जय जयकार करता हुआ विद्यालय से निकला झांकी बस स्टैंड से गोविन्द सिंगज चौक होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा जहां से विष्णु चौक व पांडेय टोला होकर झांकी डाकघर रोड होते हुए वापस विद्यालय पहुंचा़ प्राचार्य रंजीत मिश्रा ने बताया कि नए संवत के साथ ही विद्यालय का नया सत्र भी प्रारंभ हो गया़ झांकी कार्यक्रम में समिति के कई सदस्यों व प्राचार्य के अलावे आचार्य रविंद्र पांडेय, अमित दुबे, सोनी मिश्रा, चंदना दुबे व विद्यालय के छात्र-छात्रा ने भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें