22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गगमी को लेकर शीतल फलों व पेय पदार्थ की बक्रिी में आयी तेजी

गगमी को लेकर शीतल फलों व पेय पदार्थ की बिक्री में आयी तेजी फोटो 8(शीतल फल की खरीददारी करते लोग)जमुई . विगत चार पांच दिनो से गर्मी के तापमान में अचानक हुई वृद्धि के कारण बाजार स्थित स्थायी व अस्थायी दुकानों पर शीतल फलों व शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में काफी तेजी आ गयी […]

गगमी को लेकर शीतल फलों व पेय पदार्थ की बिक्री में आयी तेजी फोटो 8(शीतल फल की खरीददारी करते लोग)जमुई . विगत चार पांच दिनो से गर्मी के तापमान में अचानक हुई वृद्धि के कारण बाजार स्थित स्थायी व अस्थायी दुकानों पर शीतल फलों व शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में काफी तेजी आ गयी है.लोग गर्मी से बचने के लिए सड़क के किनारे किसी पेड़ की छांव में खड़े होकर खीरा,ककड़ी, तरबूज जैसे शीतल फलो का आनंद लेते देखे जा रहे हैं.वहीं मौसमी का रस,अनार का रस,गन्ना का रस ,दही का लस्सी,मिल्क सेक,नींबू -पानी तथा सत्तु का शर्वत बेचने वाले दुकानदारों के दुकानो पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है.बाजार स्थित दुकानो में खीरा 3 से 4 रुपये प्रति पीस,ककड़ी पांच रुपये प्रति पीस,तरबूज 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.मौसमी का जूस 25 से 30 रुपये प्रति ग्लास,अनार का रस 50 से 70 रुपये प्रति ग्लास, गन्ना का रस 10 से 15 रुपया प्रति ग्लास,दही का लस्सी 10 से 15 रुपये प्रति ग्लास,मिल्क सेक 20 रुपये प्रति ग्लास, नींबू -पानी 10 रुपया प्रति ग्लास व सत्तु का शर्वत 15 रुपये प्रति ग्लास के दर से बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें