ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत चानन. थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मोहनपुर निवासी पवित्र महतो का 25 वर्षीय बेटा छोटू कुमार उसी गांव शिवल यादव का ट्रैक्टर चलता था. गुरुवार की रात वंशीपुर की ओर से गाड़ी […]
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत चानन. थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मोहनपुर निवासी पवित्र महतो का 25 वर्षीय बेटा छोटू कुमार उसी गांव शिवल यादव का ट्रैक्टर चलता था. गुरुवार की रात वंशीपुर की ओर से गाड़ी को ले जा रहा था. इसी दौरान अचानक आंख लग गयी और गाड़ी पलट गया, जिससे चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जानकारी मिलते ही वाहन मालिक रातों-रात गाड़ी व लाश को उठवा कर ले गये. 80 हजार रुपये में मामले का समझौता कर लिया गया. समझौता के बाद लाश को जंगल की पहाड़ी पर जला दिया गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी वहीं महिलाएं जार-जार रोये जा रही थी. इस बाबत चानन थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद ने बताया कि अभी तक इस तरह की खबर प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी मामले की जांच की जायेगी.