मौत की खबर सुन प्रशासन को कोसते रोने लगे परिजन फोटो संख्या: 09-पीरीबाजार थाना में केंप करते पदाधिकारी प्रतिनिधि4कजरानक्सली के नाम पर गिरफ्तार बटोरन कोड़ा की मौत की खबर पाकर सास धनिया देवी, उसकी बड़ी बहन लुखड़ी देवी व गहनी देवी सहित दर्जनों परिजन पुलिस प्रशासन को कोसते हुए जार-बेजार रोने लगे. गहनी देवी ने इस बाबत बताया कि पुलिस के द्वारा बेहरमी से पीटे जाने के कारण ही मौत हुई. बताते चलें कि मृतक पोचन कोड़ाको एक भी लड़का नहीं था. सिर्फ सात बेटियां थी. जिसमें पांचवे नंबर की बेटी का दामाद मृतक बटोरन कोड़ा था. ससुर के बूढ़े हो जाने पर पत्नी की इच्छा से वह ससुराल में ही रह रहा था. जिस पर पुलिस को नक्सली होने का शक हुआ और हिरासत में लिया गया. वहीं उसके मृत्यु से दो पुत्र व एक पुत्री की पढ़ाई पर जहां विराम लगने की उम्मीद है. वहीं मसोमात छेदनी देवी के कमाऊं पति की मृत्यु से परिवार बेसहारा हो गया है. जिसके लिये ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मुआवजा व पुत्र की बेहतर पढ़ाई व मसोमात की नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर हक दे रहे हैं. खबर पाकर जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी अभियान एएसपी रजनीश कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, एसडीओ अश्विनी कुमार, सीओ सूर्यगढ़ा प्रेम कुमार आदि पहुंचकर परिजनों को जन समर्थकों के माध्यम से परिजनों को समझाने में सफल हो पाये. नक्सली अभियान एएसपी ने संयुक्त रूप से तत्काल 20 हजार रुपये का बाद में कुल करीब लाख रुपये की राशि मृतक के विधवा को उपलब्ध कराने के लिये सरकारी नियमानुकूल कार्य किये जायेंगे. वहीं मुंगेर से पोस्टमार्टम के बाद मृतक के निवास स्थान पर पुलिस प्रशासन की देख-रेख में उनके परिजन को शव को अंतिम क्रिया के लिये सौंप दिया जायेगा.
Advertisement
मौत की खबर सुन प्रशासन को कोसते रोने लगे परिजन
मौत की खबर सुन प्रशासन को कोसते रोने लगे परिजन फोटो संख्या: 09-पीरीबाजार थाना में केंप करते पदाधिकारी प्रतिनिधि4कजरानक्सली के नाम पर गिरफ्तार बटोरन कोड़ा की मौत की खबर पाकर सास धनिया देवी, उसकी बड़ी बहन लुखड़ी देवी व गहनी देवी सहित दर्जनों परिजन पुलिस प्रशासन को कोसते हुए जार-बेजार रोने लगे. गहनी देवी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement