ट्रबल शूटर पेज के लिए चिकत्सिक व वकील की सलाह

ट्रबल शूटर पेज के लिए चिकित्सक व वकील की सलाह चिकित्सक की सलाहफोटो:- 7 (डा. नीरज कुमार साह)1. प्रश्न : मेरा उम्र 25 साल है और मेरा बाल झड़ता है. कई लोगों ने तरह-तरह के सुझाव दिये और मैंने उसका उपाय भी किया. लेकिन धीरे-धीरे मैं गंजा होता जा रहा हूं. इसके लिए क्या करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ट्रबल शूटर पेज के लिए चिकित्सक व वकील की सलाह चिकित्सक की सलाहफोटो:- 7 (डा. नीरज कुमार साह)1. प्रश्न : मेरा उम्र 25 साल है और मेरा बाल झड़ता है. कई लोगों ने तरह-तरह के सुझाव दिये और मैंने उसका उपाय भी किया. लेकिन धीरे-धीरे मैं गंजा होता जा रहा हूं. इसके लिए क्या करें. मंतोष कुमार , झाझाउत्तर : सबसे पहले आप सुबह में लगातार कुछ दिनों तक 2 आंवला का प्रतिदिन सेवन करें. पांच आंवले को गूदे बिना बीज का एक कप दूध में पका कर उसे बालों के जड़ में मलें तथा 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो दे. इससे बाल झरना रुक जायेगा. 2.प्रश्न : मैं 32 वर्ष की महिला हूं. पिछले कुछ दिनों से श्वेत प्रदर रोग से परेशान हूं. कृपा कर होमियोपैथ में इसका इलाज बतायें. रामा देवी, सिकंदरा उत्तर : एक अच्छा पका केला छील कर शुद्ध देशी घी 6 ग्राम के साथ रोजाना सुबह और शाम खाएं. लगातार 15 दिनों तक खाने को श्वेत प्रदर रोग खत्म हो जायेगा. इसके साथ ही आप शाम को चावल के माड़ को निकाल लें और गुनगुना दूध की तरह पीयें. इससे भी लाभ होगा.3.प्रश्न : मैं 20 वर्ष का छात्र हूं. लगातार 10-15 दिनों में मुंह में छाला पड़ जाता है और कुछ खाया नहीं जाता. खासकर तीता चीज तो खा ही नहीं पाते हैं. इसके लिए क्या करना चाहिए. राहुल कुमार, नयागांव (गिद्धौर)उत्तर : इसके लिए जरूरी है कि आपका पेट साफ रहे और खाने में मिर्च-मसालेदार पदार्थों का उपयोग नहीं करें. आप छोटी हरड़ को बारीक पीस कर छालों पर लगायें. इसे दिन में दो-तीन बार लगायें इससे लाभ मिलेगा.4.प्रश्न : मैं सेवानिवृत्त शिक्षक हूं और मेरा उम्र 62 वर्ष है. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जब मैंने डॉक्टर से दिखाया और एन्जीयोग्राफी करायी तो पता चला कि हर्ट ब्लॉकेज है. डॉक्टर ऑपरेशन की बात कह रहे. मुझे क्या करना चाहिए. विमल किशोर ,अलीगंंजउत्तर : पीपल का पत्ता हर्ट ब्लॉकेज को रिमूव करने का अनमोल दवा है. आप पीपल के 15 हरे कोमल पत्ते को नीचे व आगे के भाग को काट कर हटा दें. साफ पानी में पत्ते को धीमी आंच पर पकायें. जब वह एक तिहाई रह जाय तो ठंडा कर काढ़े के रूप में सुबह में पीयें. इससे हृदय पुन: स्वस्थ हो जाता है. 5.प्रश्न : मैं 50 वर्ष की महिला हूं और बराबर कमर दर्द से परेशान रहता हूं. दवा खाते-खाते परेशान हो चुकी है. लेकिन कमर दर्द से छुटकारा नहीं मिल पाया. ऐसी परिस्थिति में क्या करूं. सीमा देवी,सोनो उत्तर : रात में 60 ग्राम गेहूं के दाने को पानी में भींगा दें. सुबह इन भींगे गेहूं के साथ 30 ग्राम खसखस तथा 30 ग्राम धनिया की मींगी मिलाकर बारीक पीस लें. इस चटनी को दूध में डाल कर खीर बनों. इस खीर को आवश्यकतानुसार सप्ताह दो-सप्ताह खाने से कमर दर्द समाप्त होता है और हमारी ताकत बढ़ती है. साथ ही कमर दर्द में तारपीन तेल का मालिश करें. चावल, उड़द की दाल, मैदे की बनी हुई व्यंजन एवं तली हुई चीजों से परहेज करें.6.प्रश्न : मैं बवासीर जैसी घातक बीमारी से परेशान हूं. जब भी शौच के लिए जाता हूं खून निकलता है. खाने-पीने में भी काफी परहेज कर रहा हूं. लेकिन खून निकलने से मुझे कमजोरी लगती है. हरेराम यादव,सोनो उत्तर : दो सूखे अंजीर शाम को पानी में भिंगों दे. सवेरे खाली पेट उसे खायें. इस प्रकार सवेरे और शाम में दो अंजीर का सेवन करें. साथ ही इसके एक घंटा पूर्व एवं एक घंटा बाद कुछ न खायें. इस प्रकार आठ-दस दिन सेवन करने से बादी और खूनी हर प्रकार की बवासीर ठीक हो जाता है. साथ ही दोपहर भोजन के बाद छाछ में डेढ़ ग्राम (चौथाई चम्मच) पीसी हुई आजवायन और एक ग्राम सेंधा नमक मिला कर पीने से लाभ होगा और बवासीर के मस्से पुन: उत्पन्न नहीं होते हैं. 7.प्रश्न : मेरा उम्र 40 वर्ष है और मेरा तोंद निकल गया है. इससे मैं ठीक ढंग से बैठ भी नहीं पाता हूं और तेज भी नहीं भाग सकता. इसके लिए क्या करना चाहिए. वीरेंद्र कुमार, बिछवे उत्तर : सूखे आंवले को बारीकी से साफ कर कूट लें. 50 ग्राम चूर्ण को 300 एमएल पानी में रात भर छोड़ दें. सुबह खाली पेट में इसे अच्छी तरह से छान कर पी लें. निकले हुए तोंद के लिए यह अमोद औषधि है. इसका सेवन रात का भोजन सोने से दो घंटा पहले लें. तैलीय पदार्थ का सेवन न करें. मीठा कम से कम लें. रेशेदार फल व सब्जियों का सेवन बहुत ही लाभप्रद है. 8.प्रश्न : मेरा बेटा 8 साल का है और वह हकलाकर बोलता है. इसके लिए तरह-तरह के भी उपाय किये. लेकिन अब भी बोलने से पहले हकलाता है. आदित्य कुमार, खैराउत्तर : 5 ग्राम सौंफ को थोड़ा कूट कर 300 ग्राम पानी में उबालें. जब पानी उबल कर 100 ग्राम रह जाय तब उसमें 50 ग्राम मिश्री तथा 250 ग्राम गाय का दूध मिला कर रोजाना सोने से पहले पीते रहने से कुछ दिनों में ही हकलाकर बोलना ठीक हो जाता है. 9.प्रश्न : मेरा उम्र 43 वर्ष है और मेरा घाव सड़-गल रहा है. बहुत सारे उपचार किये. फायदा तो हुआ लेकिन पूर्णरूपेण फायदा नहीं हुआ. इसके लिए क्या करना चाहिए. रामाशीष कुमार,जमुईउत्तर : नीम के पत्ते 50 ग्राम को गाय का घी 500 ग्राम में डाल कर आग पर चढ़ा दें और इतना पकाएं कि पत्त बिल्कुल काले हो जायें. फिर आग से उतार कर दोनों को घोट पीस कर मरहम सा बना लें. पुराने से पुराने और किसी औषधि से ठीक न होने वाले घावों पर इसे नित्य दो बार लगाने से शीघ्र हो जाते हैं. असाध्य दुंबल भी इससे ठीक हो जाता है. 10.प्रश्न : मैं हमेशा हिचकी से परेशान रहता हूं. हिचकी के कारण पेट दर्द करने लगता है. पानी पीने के बाद भी नहीं छूटता है. इसके लिए क्या करें. निर्मल कुमार, चकाईउत्तर : चार छोटी इलायची छिलका सहित लेकर कूट लें और उसे 500 ग्राम पानी में डाल कर उबालें. जब 200 ग्राम पानी शेष रह जाय तो उतार लें और किसी स्वच्छ कपड़े से छान कर रोगी को गुनगुना पिला दें. इसे एक बार ही देने से हिचकी शीघ्र बंद हो जायेगी. कानूनी सलाह फोटो:- 7 ए (अधिवक्ता सह विधिज्ञ संघ के पूर्व महासचिव विपीन कुमार सिन्हा)1. मेरे साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने भूमि हड़पने के नियत से मारपीट किया. जिसमें मैं जख्मी भी हो गया. लेकिन जब उन लोगों के विरुद्ध मुकदमा करने थाना गया तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. मनोज सिंह, डाढ़ा उत्तर : आप अपने जख्म प्रतिवेदन के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. साथ ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में भी परिवाद पत्र दायर किया जा सकता है. 2. मेरे दो भाइयों ने मिल कर मेरे पुस्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया है और मुझे वे लोग मकान में हिस्सा नहीं देना चाहते. इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए. राजेंद्र कुमार, जमुईउत्तर : आपको व्यवहार न्यायालय मुंगेर में बंटवारा शूट दायर करना होगा. इसके बाद ही न्यायालय के आदेश से नियमानुकूल आपको अपने अधिकार की हिस्सेदारी मिलेगी. 3. मैं अपने मित्र के साथ मिल कर आपसी सहमति तथा एकरारनामा से एक संस्थान खोला था. लेकिन मेरे मित्र ने मुझे संस्थान से बिल्कुल बेदखल कर दिया है और मेरा हिस्सा देने से भी इंकार कर रहा है. इस मामले में मुझे क्या करना चाहिए. जयप्रकाश कुमार, जमुई उत्तर : आपको न्यायालय में सिविल शूट दायर करना होगा, तभी आपके समझौता पत्र के आधार पर न्यायालय में सुनवाई होगी और अपने मित्र से वाजिब हक प्राप्त कर सकते हैं. 4. एक व्यक्ति ने मेेरे साथ जमीन रजिस्ट्री के लिए एकरारनामा किया है. लेकिन अभी तक जमीन निबंधन नहीं किया और वह मुझे बार-बार निबंधन करने के नाम पर परेशान कर रहा है. मुझे क्या करना चाहिए. सुरेश कुमार, बरहटउत्तर : आपको न्यायालय में विशिष्ठ अनुतोष अधिनियम के तहत मुकदमा दायर करना चाहिए. जिसके माध्यम से आपको उचित न्याय मिल सकता है. 5. एक आदमी ने मुझसे 50 हजार रूपया कर्ज के तौर पर उधार लिया था और एक माह के अंदर लौटा देने की बात कही थी. मैं जब भी रूपया मांगने जाता हूं तो वह आज-कल कह कर टाल देते है. मुझे क्या करना चाहिए. राकेश कुमार,गिद्धौरउत्तर : आपको पुलिस थाना या न्यायालय में उसके विरुद्ध जालसाजी का मामला दायर करना होगा. साथ ही मानसिक प्रताड़ना का भी मुकदमा लाया जा सकता है. 6.मेरे निजी जमीन को कब्जा करके मेेरे पड़ोसियों ने उसे दीवार देकर चारों ओर से घेर लिया है और मुझे घर से बाहर निकलने के लिए रास्ता भी नहीं दे रहे है. मुझे क्या करना चाहिए.रविंद्र कुमार, कुर्बाटांडउत्तर : आपको सिविल कोर्ट में रास्ता के लिए वाद दायर करना होगा. साथ ही इस संदर्भ में अनुमंडल दंडाधिकारी या जिलाधिकारी के न्यायालय में भी वाद लाया जा सकता है. 7. मैंने बोधवन तालाब के एक दुकान से पानी शुद्ध करने के लिए एक्वा गार्ड का संयंत्र खरीदा था. दुकानदार ने एक साल की वारंटी भी दी थी लेकिन वह संयंत्र खराब हो गया और पानी शुद्ध नहीं हो रहा. दुकानदार से लाख कहने के बावजूद वह उसे ठीक नहीं करवा रहा. शमशाद आलम,गरही उत्तर : दुकानदार यदि निर्धारित शर्त के अनुसार आपको सेवा उपलब्ध नहीं करा रहा तो आप उसके विरुद्ध जिला उपभोक्ता फोरम में वाद ला सकते हैं. इसके लिए कानूनी प्रावधान उपलब्ध है. 8. मेरे जमीन पर पड़ोस के एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबड़न दीवार दिया जा रहा. मेरे लाख मना करने के बावजूद वह मनमानी कर रहा है. मुझे क्या करना चाहिए. विजय कुमार,खुटकटउत्तर : इसके लिए आप संबंधित थाना में अपनी लिखित शिकायत करें. साथ ही अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में तत्काल दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई के लिए मामला दायर करें.

Next Article

Exit mobile version