अगलगी में मवेशी जख्मी
अगलगी में मवेशी जख्मी सूर्यगढ़ा. प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो दियारा के पुरानी डीह में गुरुवार को थ्रेशर से निकली चिनगारी से हुई अगलगी की घटना में चार गाय, दो बाछी जल कर जख्मी हो गयी. जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह के घर में आग लग गयी जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू […]
अगलगी में मवेशी जख्मी सूर्यगढ़ा. प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो दियारा के पुरानी डीह में गुरुवार को थ्रेशर से निकली चिनगारी से हुई अगलगी की घटना में चार गाय, दो बाछी जल कर जख्मी हो गयी. जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह के घर में आग लग गयी जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. मौके पर शाम्हो अंचलाधिकारी ने स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व जले मवेशी की क्षति की बाबत अनुमंडल अधिकारी को लिखित सूचना दिये जाने की बात कही.