सामान्य वर्ग आरक्षण समिति ने किया जनसंपर्क
सामान्य वर्ग आरक्षण समिति ने किया जनसंपर्क लखीसराय. शुक्रवार को सामान्य वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति के पांच सदस्यीय टीम ने जिले के दर्जनों गांव का भ्रमण कर बुद्धिजीवियों व नौजवानों से संपर्क किया. साथ ही कहा कि आरक्षण से वंचित लोग 20 अप्रैल को पटना आएं व आरक्षण के लिये राज्यपाल व मुख्यमंत्री को बड़ी […]
सामान्य वर्ग आरक्षण समिति ने किया जनसंपर्क लखीसराय. शुक्रवार को सामान्य वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति के पांच सदस्यीय टीम ने जिले के दर्जनों गांव का भ्रमण कर बुद्धिजीवियों व नौजवानों से संपर्क किया. साथ ही कहा कि आरक्षण से वंचित लोग 20 अप्रैल को पटना आएं व आरक्षण के लिये राज्यपाल व मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में ज्ञापन सौंपे. संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने कहा कि सूबे में आरक्षण से वंचित लोगों से संपर्क कर रहे हैं. मैं आरक्षण का विरोधी नहीं हूं, लेकिन राम विलास पासवान, लालू प्रसाद यादव को भी आरक्षण मिल रहा है, उसका विरोधी हूं. सभी जातियों में अमीर-गरीब हैं. उनको भी आरक्षण मिलना चाहिए. आरक्षण से वंचित लोग निर्णय लिया है कि 20 अप्रैल को राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिसमें मांग की जायेगी कि आरक्षण से वंचित सभी जाति व वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण दिया जाय. इस मौके पर उमेश शर्मा, सुनील शर्मा, विपुल कुमार के अलावे वार्ड आयुक्त अमित कुमार, राजीव कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.