सहायक निदेशक ने किया साक्षरता कार्यक्रम का अनुश्रवण
सहायक निदेशक ने किया साक्षरता कार्यक्रम का अनुश्रवण जमुई . जन शिक्षा निदेशालय पटना के सहायक निदेशक गालिब खान ने शुक्रवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मटिया में आयोजित महादलित, अलपसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल मेला का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक निदेशक गालिब खान ने सभी साक्षरता कर्मियों को नवसाक्षरों को […]
सहायक निदेशक ने किया साक्षरता कार्यक्रम का अनुश्रवण जमुई . जन शिक्षा निदेशालय पटना के सहायक निदेशक गालिब खान ने शुक्रवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मटिया में आयोजित महादलित, अलपसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल मेला का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक निदेशक गालिब खान ने सभी साक्षरता कर्मियों को नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रोसाहित किया. साथ ही यह भी निर्देंश दिया कि मद्य निषेध अभियान के प्रति सभी लोगो को संकल्प दिलाये और कहीं भी शराब पीने की सूचना मिले तो जिलाधिकारी, एसपी या उत्पाद अधीक्षक को अविलंब सूचित करें.इस दौरान सहायक निदेशक ने अक्षर आंचल मेला के तहत लगाये गये सभी काउंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत लोक शिक्षण केंद्र महादेव सिमरिया में सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयक के साथ बैठक कर उन्हें मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक भी निर्देश भी दिया.इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंद किशोर यादव, एसआरजी सकलदीप पासवान, केआरपी ललिता देवी, जगजीवन राम, संजीव कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार , रामनरेश कुमार, ममता कुमारी, त्रिपुरारी कुमार, कमला कुमारी आदि मौजूद थी.