कलश स्थापना के साथ विधि विधानपूर्वक प्रारंभ हुई मां दुर्गा की पूजा अर्चना

कलश स्थापना के साथ विधि विधानपूर्वक प्रारंभ हुई मां दुर्गा की पूजा अर्चना फोटो 4(बोधवन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना करते लोग)जमुई . चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर विधि विधान पूर्वक मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलश स्थापना के साथ विधि विधानपूर्वक प्रारंभ हुई मां दुर्गा की पूजा अर्चना फोटो 4(बोधवन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना करते लोग)जमुई . चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर विधि विधान पूर्वक मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी.मां दुर्गा के पूजा अर्चना हेतु कलश स्थापना के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस बाबत जानकारी देते हुए चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महेश केशरी और वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत भगत ने बताया कि विधि विधान पूर्वक माता की पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी है.14 अप्रैल अष्टमी को को पूजा अर्चना के उपरांत मां दुर्गा का पट लोगों के सार्वजनिक दर्शन के लिए खोला जायेगा.15 अप्रैल को महानवमी होगी और 16 अप्रैल को दशमी होगी. उन्होंने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी और लोगों के मनोरंजन के लिए मेला परिसर में मीना बाजार, खिलौना, चाट-पकौड़ा, मिठाई आदि की दुकान लगायी जा रही है.मां की दर्शन को आने वाले लोगो की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के सहयोग से मेला परिसर में पुलिस बल की समुचित व्यवस्था भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version