20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा की बैठक स्थगित

मनरेगा की बैठक स्थगित लखीसराय. शुक्रवार को जिला समाहरणालय में डीएम उदय कुमार सिंह कक्ष में मनरेगा की बैठक स्थगित हो गयी. हालांकि डीएम व डीडीसी रमेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. बताते चले कि उस समय जिला समाहरणालय के पीछे सदर अस्पताल में नक्सली बटोरन कोड़ा इलाज के लिये आये हुए थे. […]

मनरेगा की बैठक स्थगित लखीसराय. शुक्रवार को जिला समाहरणालय में डीएम उदय कुमार सिंह कक्ष में मनरेगा की बैठक स्थगित हो गयी. हालांकि डीएम व डीडीसी रमेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. बताते चले कि उस समय जिला समाहरणालय के पीछे सदर अस्पताल में नक्सली बटोरन कोड़ा इलाज के लिये आये हुए थे. जिसको लेकर भारी सुरक्षा की व्यवस्था बनाये हुए थे. नक्सली के नाम पर गिरफ्तार बटोरन कोड़ा की मौत पुलिस हिरासत में फोटो संख्या:08 -रोते विलखते परिजन, दो पुत्र व एक पुत्रीकजरा. बुधवार को लखीसराय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली होने के शक में पीरीबाजार थाने के बरियारपुर टाली कोड़ासी आदिवासी गांव से गिरफ्तार 40 वर्षीय बटोरन कोड़ा की मौत पुलिस हिरासत में हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बटोरन कोड़ा चौरा राजपुर पंचायत के बंगाली बांध का मूल निवासी है. जो करीब सात साल पूर्व बरियारपुर पंचायत के टाली कोड़ासी अपने ससुराल में ससुर पोचन कोड़ा व सास धनिया देवी के यहां अपनी पत्नी छेदनी देवी व 13 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र बबलू, 11 वर्षीय षष्टम वर्ग का छात्र डब्लू व एक पुत्री आठ वर्षीय चौथी वर्ग की छात्रा रानी कुमारी के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था. ग्रामीण बिजली कोड़ा, मनोज कोड़ा, राबो कोड़ा,सत्तन कोड़ा व राजू कोड़ा आदि ने बताया कि बुधवार के अपराह्न 2.30 बजे दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल व चार पहिये वाहन से पुलिस आकर घर के दहलीज से बटोरन कोड़ा को पकड़ कर अपने साथ ले गयी व दुबारा 05 बजे संध्या आकर ग्रामीणों से कुदाल द्वारा गांव से सटे मध्य विद्यालय टाली कोड़ासी के पिछवाड़े में एक जगह खुदवाया. समय पुलिस की गाड़ी के साथ बटोरन कोड़ा को भी पुलिस साथ लायी थी. खुदाई में कुछ प्राप्त नहीं होने पर बटोरन कोड़ो को मारते-पीटते व भद्दी-भद्दी गालियां देते पुलिस वापस अपने साथ ले गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार बटोरन कोड़ा की पत्नी गुरुवार को जब पीरीबाजार थाना खाना लेकर गयी तो वह पुलिस अभिरक्षा के कैद खाने में लेटा कराह रहा था. पत्नी छेदनी देवी से प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने की बात कह रहे थे. साथ ही गिरफ्तार बटोरन कोड़ा को शुक्रवार की सुबह नौ बजे लखीसराय जेल भेज देने की बात बताई. जिसके लिये दो घंटे पहले खाना जा कर खिला देने को कहा गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बटोरन कोड़ा की पत्नी सुबह अपने पति का खाना लेकर पीरीबाजार थाने गयी तो उसे पीरीबाजार पुलिस द्वारा सुबह ही उसके पति को जेल भेज देने की बात कही गयी. उतना सुन वह वापस अपने घर आ गयी. जहां उसे पता चला कि पति की मौत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें