आरएसएस ने किया पद संचलन का कार्यक्रम
आरएसएस ने किया पद संचलन का कार्यक्रम झाझा. प्रखंड इकाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता द्वारा शुक्रवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में पद संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आरएसएस के सदस्यों ने सर्वप्रथम एक-दूसरे को हिन्दी नववर्ष की बधाई व शुभकामना दिया़ कार्यक्रम चंदवारी मैदान से शुरू होकर पानी टंकी मोड़,चांदनी […]
आरएसएस ने किया पद संचलन का कार्यक्रम झाझा. प्रखंड इकाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता द्वारा शुक्रवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में पद संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आरएसएस के सदस्यों ने सर्वप्रथम एक-दूसरे को हिन्दी नववर्ष की बधाई व शुभकामना दिया़ कार्यक्रम चंदवारी मैदान से शुरू होकर पानी टंकी मोड़,चांदनी चौक,दुर्गा मंदिर चौक होते हुए पुन: चंदवारी मैदान पहुंचा़ मौके पर मौजूद जिला समरसता प्रमुख जीतेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय भावना से ओत -प्रोत होकर गीत की प्रस्तुति किया तथा लोगों को नव वर्ष की विशेषता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया़ कार्यक्रम में चंद्र किशोर,गणेश ,शंभू बरणबाल,कृष्णा बरणबाल,नरेश लाल कर्ण,लेखेन्द्र वर्मा,संतोष कुमार,अरुण शंखराज समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे ़